Reported By: Dharam Goutam
, Modified Date: January 31, 2024 / 04:44 PM IST, Published Date : January 31, 2024/4:44 pm ISTजबलपुर। Jabalpur News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जबलपुर के इंद्राना स्थित एक स्कूल में बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन से परिचित करवाने के लिए साहित्य और महात्मा गांधी से जुड़ी हुई सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भारतीय जीवन शिक्षा संस्थान स्कूल द्वारा यह आयोजन करवाया गया, जिससे की छोटे-छोटे बच्चे महात्मा गांधी के जीवन के बारे में समझ सकें।
Jabalpur News: इसके साथ ही प्रदर्शनी में मुख्य रूप से महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े हुए अनेक चित्रों को संग्रहित कर उनके जीवन के बारे में प्रकाश डालने के साथ-साथ प्रदर्शनी में चरखे को भी शामिल किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन गांधी चौपाल के माध्यम से किया गया था और इस कार्यक्रम के निर्देशक रोहित खन्ना द्वारा इस तरह के आयोजन प्रदेश के कई बड़े-बड़े शहरों में किए जा चुके हैं। महाकौशल क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा की पहल पर यह आयोजन जबलपुर के ग्रामीण अंचल में किया गया।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
2 hours ago