जबलपुर। Emergency Controversy: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हीं अब इस फिल्म को लेकर सिख समजा विरोध में उतरा है। सिख समुदाय ने आपत्ति जताते हुए बताया कि, इस फिल्म में सिक्खों की भावनाओं को आहत किया गया है। जिसके चलते सिख समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
वहीं अब कंगना के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। इस फिल्म को लेकर सिख संगत ने याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। जिसे लेकर हाई कोर्ट में कुछ ही देर बाद सुनवाई शुरू होगी। बता दें कि, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, लेकिन विवादों के कारण इसकी रिलीज पर संशय बन गया है।
बता दें कि, सिख संगत ने फिल्म में सिख समाज के चित्रण पर विरोध जताया है। उनका आरोप है कि फिल्म में सिख समाज का अपमान किया गया है और इसे सहन नहीं किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर तेलंगाना में भी एक सिख संगठन ने ‘इमरजेंसी’ का विरोध किया है,जिसके चलते राज्य में सिख संगठन ने गुरुवार को हाई-प्रोफाइल सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने इस फिल्म के प्रदर्शन से देश में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने और सिख समाज के खतरे के साथ समाज की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।