Dumna Airport Expansion : डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य हुआ पूरा, PM मोदी इस दिन करेंगे लोकार्पण..

Jabalpur Dumna Airport Expansion: करीब 4 साल से चल रहे डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य अब पूरा हो चुका है।

  • Reported By: Abhishek Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 04:57 PM IST

Jabalpur Dumna Airport Expansion : जबलपुर। जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट हब किसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। करीब 4.30 सौ करोड रुपए की लागत से डुमना एयरपोर्ट को भव्य और अत्यधिक संसाधनों से संपन्न बनाया गया है। करीब 4 साल से चल रहे डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य अब पूरा हो चुका है। 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।

 

Jabalpur Dumna Airport Expansion  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए डुमना एयरपोर्ट को लोगों के लिए सौंपेंगे। इस एयरपोर्ट में 300 कारों की पार्किंग के लिए स्पेस बनाया गया है। नया आईटीसी टावर नई टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही रनवे का भी विस्तार किया गया है। जिससे अब कई एरोप्लेन इस रनवे पर दौड़ सकेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है।

read more : Railway Fare Cut: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड ने घटा दिया किराया, अब देने होंगे मात्र इतने रुपए

एयरपोर्ट में अब ये बढ़ेगी सुविधाएं- एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्मस सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, व्हीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसके साथ ही 300 कारों की पार्किंग एवं व्ही.आईपी.और बस पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टाॅवर, टैक्निकल ब्लाॅक एवं फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है। साथ ही रनवे एवं एप्रन का निर्माण हेतु वर्तमान 1988 मी. के रनवे मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मी. का रनवे बनाया गया है। जिससे ए320/321 जैसे बड़े एयरक्राॅफ्ट भी आसानी से अब लैंड हो सकेंगे। इसी के साथ नाइट लैंडिंग में अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें