जबलपुरः Muslim Samaj Ke bich Katha Karenge Pandit Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले 15 अगस्त को अमेरिका में तिरंगा झंडा फहराएंगे। जबलपुर के पनागर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन लगाए गए दिव्य दरबार में उन्होंने ये ऐलान किया।
Muslim Samaj Ke bich Katha Karenge Pandit Dhirendra Shastri इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कटनी में मुस्लिम समाज के बीच भागवत कथा होगी। मुस्लिम समाज के पदाधिकारी तनवीर खान ने उन्हें भागवत कथा का निमंत्रण दिया है, जिसे वो स्वीकार कर रहे है।
वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि अगर वो चार-पांच साल जीवित रहे तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि-हरि बोलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने इस मौके पर ’मस्तक पर तिलक होगा भारत हिंदू राष्ट्र होगा’ का नाया नारा भी दिया।