Know how much water filled in which dam due to good rains in MP जबलपुर। मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान है। प्रदेश में हो रही अच्छी बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के जलाशय अपने अधिकतम जलभराव स्तर के पास पहुंच रहे हैं जिसने दोहरी खुशी दे दी है। पहला तो बांधों के भरने से इस साल सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी और दूसरा बांधों से जलविद्युत उत्पादन भी शुरु हो गया है। इस बिजली का इस्तेमाल प्रदेश को रौशन करने में हो रहा है। अच्छी बारिश के चलते फिलहाल प्रदेश में बिजली की मांग घट गई है इसीलिए अतिरिक्त बिजली की बैंकिंग की जानी है। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी ने इस वर्ष दो हज़ार करोड़ यूनिट बिजली की बैंकिंग करने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश के जलविद्युत गृह और उनका जलस्तर
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रदेश में 10 हाईडल पावर प्लांट से जलविद्युत उत्पादन करती है। प्रदेश में गांधीसागर, पेंच, बरगी, टोंस बाणसागर वन, बाणसागर टू, बाणसागर थ्री, बाणसागर फोर्थ, बिरसिंहपुर, मड़ीखेड़ा और राजघाट जलविद्युत गृह स्थित हैं।
गांधीसागर बांध – गांधीसागर बांध के जलाशय का अधिकतम जलभराव स्तर 1312 फीट और न्यूनतम जलस्तर 1250 फीट है। अच्छी बारिश से वर्तमान में गांधीसागर जलाशय का स्तर 1293.82 फीट पर पुहंच गया है।
पेंच जलाशय – पेंच जलाशय का अधिकतम जलभराव स्तर 490 मीटर और न्यूनतम जलस्तर 464 मीटर है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 484.10 मीटर पर पहुंच गया है।
बरगी बांध – जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना पहला बांध बरगी भी अच्छी बारिश से लबालब होने की कगार पर है। बरगी बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 422.78 मीटर और न्यूतम जलस्तर 403.50 मीटर है। महाकोशल अंचल में अच्छी बारिश से बरगी बांध का जलस्तर 416.25 मीटर पर पहुंच गया है।
टोंस बाणसागर – टोंस बाणसागर वन बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 280 मीटर और न्यूनतम स्तर 276 मीटर है। बांध का वर्तमान जलस्तर 277.10 मीटर पर पहुंच गया है। टोंस बाणसागर टू बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 341.65 मीटर और न्यूनतम स्तर 318.60 मीटर है। बांध 336.12 मीटर तक पानी से भर गया है। टोंस बाणसागर थ्री बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 341.64 मीटर और न्यूनतम स्तर 323 मीटर है। वर्तमान में बांध 336.12 मीटर भर गया है। टोंस बाणसागर फोर्थ बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 341.64 मीटर और न्यूनतम स्तर 329.86 मीटर है। वर्तमान में बांध 336.12 मीटर भर गया है।
बिरसिंहपुर – बिरसिंहपुर जलविद्युत प्रोजेक्ट के जलाशय का अधिकतम जलस्तर 477 मीटर और न्यूनतम स्तर 471 मीटर है। ज़ोरदार बारिश से वर्तमान में जलाशय 476.68 मीटर भर गया है।
मड़ीखेड़ा बांध – बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 346.25 मीटर और न्यूनतम जलस्तर 320 मीटर है। वर्तमान में बांध का जलाशय 336.10 मीटर भर गया है।
राजघाट जलाशय – राजघाट जलाशय का अधिकतम जलस्तर 371 मीटर और न्यूनतम जलस्तर 361.50 मीटर है। वर्तमान में जलस्तर 364.85 मीटर पहुुंच गया है।
2 हजार करोड़ यूनिट बिजली की होगी बैंकिंग
मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश ने गर्मी से छुटकारा दिला दिया है। प्रदेश में प्रतिदिन होने वाली बिजली की मांग घटकर 8900 मेगावॉट पहुंच गई है। रबी सीज़न में फसलों की सिंचाई शुरु होने से बिजली की मांग फिर बढ़कर 15000 मेगावॉट रोजाना पहुंच सकती है। इसके लिए जलविद्युत गृहों से हो रहे अतिरिक्त बिजली उत्पादन की बैंकिंग की जा रही है। मध्यप्रदेश में बन रही अतिरिक्त बिजली उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और छत्तीसगढ़ को दी जाएगी.. बिजली की ये बैंकिंग जुलाई से अक्टूबर तक होगी और जब रबी सीजन में बिजली की जरुरत होगी तो ये बिजली इन्हीं राज्यों से नवंबर से फरवरी के मध्य वापिस ली जाएगी। IBC24 से विजेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट