Corona Patient In Jabalpur: प्रदेश के इस जिले में कोरोना ने दी दस्तक… नार्वे से आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, बेटी की रिपोर्ट आना बाकी

Corona Patient In Jabalpur: प्रदेश के इस जिले में कोरोना ने दी दस्तक... नार्वे से आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, बेटी की रिपोर्ट आना बाकी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 02:26 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 02:26 PM IST

जबलपुर। एक समय था जब पूरी दुनिया को कोरोना ने हिला कर रख दिया था। करोड़ों लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवांई थी। हलकि सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखते ही लोग अने आप को आइसोलेट कर ले रहे थे। बड़ी मुश्किल से कोरोना जैसी महामारी से लोगों ने राहत भरी सांस लेना शुरु किया था। लेकिन, बच्चों में चीनी इंफ्लुएंजा के खतरे के साथ कोरोना के नए वेरिएंट ने चिंता में डाल दिया है। अब फिर आपकी टेंशन बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।

Read more: Umang Singhar’s allegations against BJP: ‘रिमोट कंट्रोल से चल रही BJP की सरकार…’ नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप 

बताया जा रहा है कि नार्वे से आई महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला की उम्र 69 साल बताई जा रही है। महिला ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में जांच कराई थी। लक्षण के आधार पर चिकित्सकों ने कोरोना जांच की सलाह दी। मेडिकल के वायरोलाजी लैब में सैंपल की जांच कराई गई जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल, कोरोना संक्रमित महिला गौरीघाट क्षेत्र के अपने घर में आइसोलेशन में रह रही है।

Read more: Gold Silver Prices: नए साल से पहले बढ़े सोने-चांदी के दाम, यहां जानें आज का लेटेस्ट रेट 

वहीं, महिला की बेटी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला के सैंपल की जीनोम सेकवेंसिंग होगी। स्वास्थ्य विभाग को जैसे मामले की सूचना मिली वैसे ही महिला और उसकी बेटी पर नज़र रखनी शुरु कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सूचना बिना देर किए स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। इतना ही नहीं कोरोना के लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp