Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर। Jabalpur News: जबलपुर में धान खरीदी में हुए फर्जीवाड़े को लेकर जिन वेयर हाउसों ने शासन की बिना अनुमति के धान की खरीदी कर स्टॉक कर लिया था उस वेयर हाउसों को लेकर कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। जबलपुर के नवागत कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि हमारी टीम ने ऐसे वेयर हाउसों में सर्वे कर लिया है और जिन किसानों की धान ऐसे वेयर हाउसों में रखी है जहां बिना अनुमति के धान की खरीदी कर ली गई थी। अब उन किसानों की लिस्ट को भोपाल भेजने के बाद पोर्टल पर अपलोड हो गई है।
Jabalpur News: अब किसानों को बुलाकर उनकी धान की पहचान की जाएगी और उसके बाद किसान की धान की पहचान करके यदि धान एफ.ए.क्यू. है तो उसे खरीद लिया जायेगा और यदि धान नॉन एफ. ए. क्यू. है तो उसे किसानों से अपग्रेड करने के लिए कहा जाएगा। बता दें कि जबलपुर में धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था जहां बिना शासन की अनुमति के बड़ी मात्रा में वेयर हाउस संचालकों और जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ गांठ से खरीदी कर स्टॉक कर लिया गया था जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिले के सात अधिकारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की थी।