जबलपुर। Chai Kumbh In Jabalpur: सुबह के दिन की शुरूआत लोग गरमा गर्म चाय के साथ करते हैं। उठते ही लोगों की जुबान पर एक ही नाम होता है ‘चाय’। पूरे देश में चाय के शौकीन हैं। फिर चाहे आप अपने ऑफिस के साथियों के साथ हों, रिश्तेदारों के साथ हों। इसी के साथ ही चाय प्रेमियों के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। क्योंकि चाय शौकीनों के लिए आज कुंभ लगने वाला है। जिसमें चाय प्रेमी अलग-अलग किस्म के चाय का लुत्फ उठा सकेंगे।
Chai Kumbh In Jabalpur: बता दें कि पूर्व आईएएस ऑफिसर वेद प्रकाश की संस्था आज चाय कुंभ का आयोजन करने जा रही है। इस कुंभ में लोग कई किस्म की चाय का लुत्फ़ उठा सकेंगे। वहीं इस कुंभ में चाय की दुकान चलाने वाले ही चाय के स्टॉल लगाएंगे। ऑफिसर वेद प्रकाश ने बताया कि इस कुंभ का उद्देश्य सभी चाय वालों को आगे बढ़ने का एक मौका देना है। इस चाय कुंभ के माध्यम से वह अपनी चाय बनाने की प्रतिभाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
10 hours ago