Publish Date - April 19, 2023 / 07:02 PM IST,
Updated On - April 19, 2023 / 07:02 PM IST
जबलपुर। Central Railway canceled many trains : बिलासपुर-कटनी रेल ट्रैक पर आज सुबह हुए मालगाड़ी हादसे के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई है… लिहाजा रेल प्रशासन ने जहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए हैं। आज सुबह सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के चलते इस मार्ग पर अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने यहां 9 ट्रेनों को रद्द किया है, 5 ट्रेनें आंशिक रद्द की गईं हैं और 6 ट्रेनों को रुट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है।
गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर–कटनी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को पेण्ड्रा रोड में आंशिक रद्द अर्थात पेण्ड्रा रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को अनूपपुर में आंशिक रद्द अर्थात अनूपपुर से जबलपुर के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को मौहरी में आंशिक रद्द अर्थात मौहरीर से कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को कटनी मुड़वारा में शार्ट टर्मिनेट रहेगी अर्थात कटनी मुड़वारा से बिलासपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04043 अम्बिकापुर–निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुड़वारा से प्रारम्भ होगी, अर्थात अम्बिकापुर से कटनी मुड़वारा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-प्रयागराज-वाराणसी-लखनऊ होते हुए गंतब्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन गोंदिया से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-प्रयागराज-लखनऊ-वाराणसी-समस्तीपुर-सोनपुर होते हुए गंतब्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया रानी कमलापति -कटनी,मुड़वारा-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया होते हुए गंतब्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन पूरी से दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को वाया झारसुगड़ा-राउरकेला-बन्डामुन्डा-राँची-टुंडला-सवाई माधोपुर-जयपुर होते हुए गंतब्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन वाया जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया होते हुए गंतब्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनाँक 19 अप्रैल 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन छपरा से रवाना होने वाली ट्रेन वाया जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया होते हुए गन्तव्य को जाएगी।
Central Railway canceled many trains : इसके साथ ही आपको बता दें कि इस हादसे में 6 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है।