CBI raid in cgst office jabalpur: जबलपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मंगलवार को सेंट्रल जीएसटी के एक अधिकारी सहित पांच लोगों को एक करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगे हाथ ट्रेप किया है। इस दौरान उन्हें रिश्वत की सात लाख की रकम लेते गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। सीबीआई की जांच में आज फिर बड़ा खुलासा हुआ है।
CBI raid in cgst office jabalpur: CGST के एक अधिकारी सहित पांच लोगों को एक रोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में CBI जांच जारी है। CBI काम्बले सहित पांचों आरोपियों की सम्पत्ति खंगाल रही है। इस दौरान GST अधीक्षक कपिल कांबले का बंगला देख CBI भी हैरान रह गई, यहां 3 मंज़िला बंगले में ऐशो आराम के सभी इंतज़ाम है। जांच में सीबीआई ने बताया कि CGST के आरोपी अधिकारी लग्ज़री लाईफ जी रहे थे।
CBI raid in cgst office jabalpur: बंगला, लाईटिंग शॉवर, जिम, सेंसर डोर से लैस है। कांबले के बंगले में 7 AC लगे हुए हैं। सिर्फ 10 साल की नॉकरी में काम्बले ने बनाया राजसी बंगला। आरोपी अधिकारियों के बैंक लॉकर्स और खातों की भी जांच शुरू हो गई है। जिसके बाद CBI आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर सकती है। गौरतलब है कि आरोपियों ने पान मसाला मैन्युफैक्चरर त्रिलोकचंद सेन से 35 लाख की रिश्वत ली थी। जिसके बाद CBI ने आरोपी अधिकारियों से 83 लाख रु बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की महारैली के ऐलान से डरी प्रदेश सरकार, इसलिए किया ऐसा काम, इस दिन होगी आप की रैली
ये भी पढ़ें- रहें सावधान! बनने जा रहा गुरु चांडाल योग, धनहानि के संकेत, इन 5 राशियों को रहना पड़ेगा सतर्क