Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर। Car Fire In Jabalpur : जबलपुर में चलती एक कार में अचानक से आग लग गई। बताया जा रहा है की बीती रात कैंट बोर्ड ऑफिस के पास से एक सफेद रंग की स्विफ़्ट कार जैसे ही पहुंची, तभी कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि राहगीरों में हड़कंप मच गया,जिसके बाद लोगों ने हादसे की खबर कैंट बोर्ड के दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
Car Fire In Jabalpur : बताया जा रहा है कि कार एक एडवोकेट की है और हादसे के वक्त स्विफ़्ट कार में जिस वक्त आग लगी उस समय परिवार के लोग कार से उतर कर पास की एक दुकान में किसी काम से गए हुए थे और कार में राहुल राय बैठा हुआ था। तभी अचानक कार की बैटरी में स्पार्क हुआ और आग लग गई। कार में आग लगते ही एडवोकेट राहुल राय ने कार से उतर कर जान बचाई और देखते ही देखते कार आग की चपेट में आकर खाक हो गई।
Datia News : दो युवकों को बेल्ट से पीटा |…
1 hour ago