जबलपुर: BJP Start Mission 2023 मिशन 2023 को लेकर बीजेपी ने जबलपुर में नई कवायद शुरू की है। बीजेपी की इस कवायद पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
BJP Start Mission 2023 आगामी चुनावी जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है। राजनीतिक दल तैयारियों को और तेज करते जा रहे हैं। जबलपुर में बीजेपी ने हारी हुई सीटों को लेकर नई कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी जीतने वाली विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को हार वाली विधानसभा में तैनात करने जा रही है।
कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है कि वो कमज़ोर परफॉर्मेंस वाली सीटों के कार्यकर्ताओं और जनता से संपर्क करें और वहां दमदारी से भाजपा के लिए माहौल बनाएं।
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी की कवायद फेल होगी, हमारी भी तैयारी पूरी है। 2018 में बहुमत के आंकड़े से चूकी बीजेपी इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए कार्यकर्ताओं को दूसरी विधानसभाओं में प्रतिनियुक्ति कर रही है।