Jabalpur Mayor Join BJP: भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और जबलपुर से वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” बीजेपी में का दामन थामने जा रहें है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि महाकौशल में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ता को तौर पर काम कर ने की बात कही थी। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में आना एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। इससे पहले जगत बहादुर सिंह अन्नू कांग्रेस पार्टी के कई पदों पर कार्य कर चुके है।