जबलपुर: 6 people died in jabalpur accident मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां मजदूरों से भरे ऑटो पर एक हाइवा पलट गया है। जिसके कारण हुए हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्तपाल भेजा गया है।
6 people died jabalpur accident इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। स्टेट हाइवे में भीषण जाम लग गया है। यह मझगवां थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। फिलहाल जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत करने में लगी हुई है।
इसके पहले आज जबलपुर में ही चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जहां पर आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम किया था। लोगों ने रेगवां मुख्य मार्ग पर शव ऱखकर चक्काजाम कर दिया था और तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान विवाद के बाद 23 वर्षीय विकास बंजारा की हत्या की गई थी ।