प्रदेश में बड़ा हादसा! ऑटो पर हाइवा पलटने से 6 लोगों की मौत, 7 घायल
6 people died in jabalpur accident :मजदूरों से भरे ऑटो पर एक हाइवा पलट गया है। जिसके कारण हुए हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Edited By
:
Dr.Anil Shukla
Modified Date:
September 18, 2024 / 05:35 PM IST
,
Published Date:
September 18, 2024 5:31 pm IST
Doctor shot dead in Delhi
I am thrilled to share that today marks 16 years since our channel started. It has been an incredible journey, and I want to take this moment to reflect on the experience and express my gratitude.
These 16 years have been filled with countless opportunities for personal and professional growth. From our early days to where we are now, it’s been fortunate to work alongside some of the most talented, hardworking, and supportive people in the industry. Together, we’ve overcome challenges, celebrated successes, and continuously strived for excellence.
I am immensely proud of all we have accomplished as a team and the role we have had the honor to play in the company’s growth. Each year has presented new opportunities, and it’s been a privilege to contribute to the vision of IBC 24
Thank you to all my colleagues, mentors, and friends for your support, guidance, and partnership. It’s because of you that these 16 years have been so rewarding, and I am excited about the future and the continued success we will achieve together.
जबलपुर: 6 people died in jabalpur accident मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां मजदूरों से भरे ऑटो पर एक हाइवा पलट गया है। जिसके कारण हुए हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्तपाल भेजा गया है।
read more: राजधानी रायपुर समेत इस क्षेत्र में कल बंद रहेंगी शराब दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल बार, क्लब में भी बिक्री पर रोक
6 people died jabalpur accident इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। स्टेट हाइवे में भीषण जाम लग गया है। यह मझगवां थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। फिलहाल जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत करने में लगी हुई है।
read more: Cement price : सीमेंट के दाम में भारी गिरावट, छत्तीसगढ़ में इतने रुपये प्रति बैग हुई सस्ती, कंपनियों ने घटाए दाम
युवक की हत्या के बाद चक्काजाम
इसके पहले आज जबलपुर में ही चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जहां पर आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम किया था। लोगों ने रेगवां मुख्य मार्ग पर शव ऱखकर चक्काजाम कर दिया था और तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान विवाद के बाद 23 वर्षीय विकास बंजारा की हत्या की गई थी ।