Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर। Bargi Dam: मध्य प्रदेश के जबलपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि जिलेभर के कई नदी-नाले उफान पर आ चुक हैं। कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। वहीं, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सीजन में शाम 5 बजे बरगी बांध के 2 और गेट खोले जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार अब तक डैम के इक्कीस में से सात गेट खोले गए हैं। इन गेटों को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया, जिनसे 35 हजार 562 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी।
वहीं अब लगातार हो रही बारिश की वजह से आज शाम बांध के 2 और गेट खोले जाएंगे जिससे अब 9 गेटों से 76986 क्यूसेक पानी की निकासी होगी। बता दें कि बांध से पानी छोड़ने पर 8 से 10 फीट नर्मदा का जलस्तरबढ़ेगा। जिसे देखते हुए नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Bargi Dam: बता दें कि कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है।