Bargi Dam: भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, आज खुलेंगे बरगी बांध के दो और गेट, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट किया जारी |

Bargi Dam: भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, आज खुलेंगे बरगी बांध के दो और गेट, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट किया जारी

Bargi Dam: भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, आज खुलेंगे बरगी बांध के दो और गेट, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट किया जारी

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date:  August 3, 2024 / 01:46 PM IST, Published Date : August 3, 2024/1:45 pm IST

जबलपुर। Bargi Dam:  मध्य प्रदेश के जबलपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि जिलेभर के कई नदी-नाले उफान पर आ चुक हैं। कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। वहीं, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सीजन में शाम 5 बजे बरगी बांध के 2 और गेट खोले जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार अब तक डैम के इक्कीस में से सात गेट खोले गए हैं। इन गेटों को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया, जिनसे 35 हजार 562 क्यूसेक  पानी की निकासी की गई थी।

Read More: Arun Sao on Train Canceled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, रद्द होते ट्रेनों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कह दी ये बात 

वहीं अब लगातार हो रही बारिश की वजह से आज शाम बांध के 2 और गेट खोले जाएंगे जिससे अब 9 गेटों से 76986 क्यूसेक पानी की निकासी होगी। बता दें कि बांध से पानी छोड़ने पर 8 से 10 फीट नर्मदा का जलस्तरबढ़ेगा। जिसे देखते हुए नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Read More: Aaj Sone Chandi ka Bhav Kya hai: गहने खरीदने वालों को तगड़ा झटका, एक ही बार में 2400 बढ़े गोल्ड के दाम, जानें क्या है आज का भाव 

Bargi Dam: बता दें कि कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो