Bageshwar Dham on Sai Baba: भारत देश को हिन्दू राष्ट्र के तौर पर पुनर्स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित बागेश्वर धाम के मशहूर कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा के अस्तित्व पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई विवादित बातें भी कही हैं। पंडित शास्त्री ने साफतौर पर कहा की साईं बाबा संत हो सकते हैं, फ़कीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। लेकिन इसके आगे उन्होंने साईं बाबा को लेकर जो कुछ कहा उससे धर्म और उनके अनुयाइयों के बीच नई बहस छिड़ने की आशंका हैं। उनके बयान साईं भक्तों को रास नहीं आयंगे।
बता दें की इस वक़्त मध्य प्रदेश के जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कथा प्रवचन का आयोजन हो रहा हैं। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रबुद्धजनो से संवाद किया। यही उन्होंने साईं बाबा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी । हालाँकि उन्होंने यह माना की उनके बयान से नया विवाद भी छिड़ सकता है। पंडित शास्त्री ने कहा की साईं संत और फ़कीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं हो सकता।
Bageshwar Dham on Sai Baba: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शंकराचार्य की मान्यताओं का हवाला देते कहा की शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं और उनकी बातों को मानना हर सनातनी का धर्म भी हैं। शंकराचार्य ने साईं बाबा को कभी भी देवता का स्थान नहीं दिया था। यही वजह हैं की वह भी उन्हें भगवान नहीं मानते।
गौरतलब हैं की इससे ठीक पहले उन्होंने रामनवमी पर देश भर के अलग-अलग राज्यों में हुई पत्थरबाजी की घटना पर भी खेद जताया और इसे चिंताजनक बताया था। पंडित शास्त्री ने जबलपुर के पनागर में अयोजित सभा में बयान देते हुए कहा हैं की भारत में रहना है तो सीताराम कहना पड़ेगा। पत्थरबाजी करना और राम नाम पर पत्थर फेंकना देश के लिए दुर्भाग्य की बात हैं। पंडित शास्त्री ने साफ़ किया की वह भारत में देश विरोधी ताकतें नहीं टिकने देंगे। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर ही धर्म विरोधियों को सबक सिखाने की शपथ भी दिलाई और इस बात पर जोर दिया की अब देश के सारे हिंदुओं को एक होने की जरूरत है।
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
9 hours ago