Blackmailing accused by posing as fake policeman arrested

Jabalpur crime news: कम उम्र में लखपति बनने की चाह पड़ी भारी, ऐसी गलती कर बैठे युवक, फिर जो हुआ…

कम उम्र में लखपति बनने की चाह पड़ी भारी, ऐसी गलती कर बैठे युवक The desire to become a millionaire at a young age was overwhelming

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 12:20 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 12:19 pm IST

जबलपुर। अपराध की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जिसमें कदम रखने के बाद इंसान का उससे वापिस आना बहुत मुश्किल हो जाता है और फिर उसके किए गए अपराध की उसे कोई भी सजा मिले, वह इस अपराधी प्रवृति से बाहर नहीं आ पाता। जब अपराध की शुरुआत बचपन से ही हो जाए तो बाल सुधार गृह ही नहीं बल्कि जेलों की काल कोठरी भी उसे नहीं बदल पाती। ऐसे ही कुछ आदतन अपराधियों की मुलाकात जबलपुर के बाल सुधार गृह में हुई और वहां से निकलने पर फिर से नई तकनीक से अपराध करने का प्लान बनाया, लेकिन अंजाम वहीं हुआ जो हर अपराधी का होता है।

Read More: Biparjoy Cyclone effect on MP : प्रदेश के इस जिले में दिखा बिपरजॉय का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है, जहां एक होटल रॉयल इन में नकली पुलिसकर्मी बनकर आए 4 बदमाशों ने पहले होटल मैनेजर को जमकर धौंस दिखाई और फिर उसके बाद होटल में रुकने वाले लोगों का डाटा। इतना ही नहीं उन्हें भी ब्लैकमेल करने लगे। 14 जून को सुबह चारों बदमाश होटल में नकली पुलिसकर्मी बनकर मैनेजर को धमकाते हुए होटल से चले जाने के बाद होटल में कुछ दिन पहले रुकने वाले बरेला निवासी तरुण ठाकुर को फोन करके खुद को माढ़ोताल थाने का पुलिसकर्मी बताया।

Read More: कभी रैगिंग का शिकार हुए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जानें राजनीति के क्षेत्र में रहा कितना उतार चढ़ाव 

बदमाश युवक को होटल में लड़की के साथ रुकने की बात कहकर धमकाते हैं और ये बात लीक ना होने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड करते हैं। यह बात सुनकर तरुण ठाकुर होटल पहुंचा और मैनेजर से डाटा लीक करने की बात कही, जिसके बाद सभी को कुछ गड़बड़ होने की बात महसूस हुई। गड़बड़ी का अहसास  होने के बाद होटल मैनेजर सहित तरुण माढ़ोताल थाने पहुंचे और पूरी बात थाना प्रभारी को बतायी। इस बीच थाने में ही बैठने के दौरान युवक के पास फिर फोन आया और बदमाश नकली पुलिस कर्मी के रूप में बात करते हुए पैसे लेकर मिलने के लिए बुलाने लगे।

Read More: दबंगों के हौसले बुलंद.. हथियार की नोक पर दलितों के साथ की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

पीड़ित तरुण द्वारा पचास हजार रुपए देने की बात पर वे अगले दिन उससे पैसे लेने का स्थान तय करते सुनाई दिए। मामले को थाना प्रभारी रीना पांडे द्वारा गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के साथ सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को भेजकर पैसे लेने आए दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद बदमाश आर्यन राव और अनिकेत केंवट नामक युवक से पूछताछ में सारा सच सामने आया। दोनो बदमाशों के खिलाफ पहले से लूट-हत्या और चोरी के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं और कुछ साल पहले नाबालिग होने पर बाल सुधार गृह में चारों बदमाश आर्यन, अनिकेत, शुभ और प्रेम की मुलाकात हुई और वहां से निकलने के बाद टीवी देखकर इस तरह की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया।

Read More: लोगों को ऐसे झांसे देकर जाल में फंसाती थी महिला, फिर दोस्तों के साथ मिलकर ऐंठती थी पैसे

फिलहाल पुलिस ने आर्यन और अनिकेत समेत शुभ केंवट को गिरफ्तार करते हुए पूरी वारदात के मास्टर माइंड संदीप दहिया और अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है। बहुत कम समय पर ज्यादा पैसे कमाने की चाह इंसान को गलत रास्तों से होते हुए ले जाती है जहां उसकी मुलाकात भी उसी तरह के लोगों से होती है जिसके बाद अपराध की दुनिया और बड़ी होती जाती है लेकिन अपराधी शायद ये भूल जाते हैं कि इन सभी कामों का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं रहा और एक न एक दिन सारे कारनामों का चिट्ठा खुल ही जाता है। IBC24 से धरम गौतम  की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 
Flowers