Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर। Jabalpur Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहा एक परिवार जबलपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गया। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही के पास परिवार की कार एक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, हादसे में कार सवार 4 लोगों में से 2 महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रुप से घायल एक शख्स को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Jabalpur Road Accident: बताया जा रहा है कि, पुणे के रहने वाले नरेश पटेल, विनोद पटेल, नीरु पटेल और शिल्पा पटेल अपनी कार से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले थे। जबलपुर में बरगी थाना क्षेत्र के पास कालादेही में उनकी कार एक पुलिया से टकरा गई जिसमें कार सवार 48 वर्षीय नीरु पटेल, 47 वर्षीय शिल्पा पटेल और 50 वर्षीय विनोद पटेल की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 50 वर्षीय नरेश पटेल गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बरगी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow us on your favorite platform: