Reported By: Abhishek Sharma
,Jabalpur Railway Latest News: जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एसी कोच में पानी टपकने और सांप निकलने जैसी घटनाओं के बाद, एक बार फिर से एसी कोच में सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। यह घटना जबलपुर से कमलापति तक जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब यह ट्रेन कमलापति जा रही थी, तभी ट्रेन के एसी कोच में अचानक एक करीब 3 फीट लंबा सांप लटकता हुआ नजर आया। सांप को देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई और कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जानकारी के अनुसार, सांप लगेज वाले हिस्से में छिपा हुआ था, इसलिए यात्रियों को पहले इसकी भनक नहीं लगी। जब एक यात्री की नजर सीट के पास लटकते सांप पर पड़ी, तो उसने बाकी यात्रियों को जानकारी दी, इसके बाद तुरंत रेलवे सुरक्षाकर्मी और रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
घटना की खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया, जिसके बाद ट्रेन को पिपरिया के पास कुछ समय के लिए रोका गया और पूरे कोच की अच्छी तरह जांच की गई। हालांकि, जांच के दौरान सांप नहीं मिला। इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और कमलापति स्टेशन पर पहुंचने पर एसी कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
यात्रियों द्वारा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार, आरपीएफ को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ट्रेन में सांप कैसे पहुंच रहे हैं।