18 अप्रैल को एमपी के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

CM Yogi jabalpur daura सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अप्रैल को जबलपुर आएंगे

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 08:49 AM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 09:19 AM IST

CM Yogi jabalpur daura: जबलपुर। RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अप्रैल को जबलपुर आएंगे। संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी जबलपुर में स्वामी श्यामदेवाचार्य के द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 12 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसके अंतिम दिन 18 अप्रैल को संघ प्रमुख और उत्तरप्रदेश के सीएम यहां पहुंचेंगे।

CM Yogi jabalpur daura: मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ यहां ब्रम्हलीन जगतगुरु श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान मोहन भागवत नरसिंह मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनता को भी सम्बोधित करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर नरसिंह मन्दिर में तैयारियां की जा रही हैं और उनके दौरे को लेकर स्वयंसेवकों में ख़ासा उत्साह है।

ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, फर्जी मतदान को रोकने के लिए करने जा रही ये काम

ये भी पढ़ें- अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, दबाव डालने पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें