Reported By: Abhishek Sharma
,Hanuman Janmotsav 2024: जबलपुर। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यूं तो जबलपुर के मंदिरों में खासी तैयारियां की जा रही है। लेकिन, उपनगरीय इलाके गढ़ा में गोंडवाना काल में बने पचमठा मंदिर में महाबली हनुमान को अर्पित करने के लिए 1 टन का विशालकाय लड्डू तैयार किया गया है।
हनुमान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कल हनुमान जन्मोत्सव पर 1 टन का लड्डू तैयार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान को अर्पित किया जाएगा। 1 टन के लड्डू को महाप्रसाद के रूप में बांटने के लिए मंदिर समिति के द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा दिन-रात की मेहनत कर 1 टन का विशाल लड्डू तैयार किया गया है। इस लड्डू को बनाने के लिए 3 क्विंटल बेसन, 2 सौ लीटर घी, 25 किलो ड्राय फ्रूट का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही लड्डू बनाने के लिए गुजरात से कढ़ाई मंगवाई जाती है।
मंदिर समिति के मुताबिक, यह उनका तीसरा वर्ष है, जब वह 11 सौ किलो यानी 1 टन का लड्डू बना रहे है,जिसे कल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर छप्पन भोग के अर्पण के साथी राम भक्त हनुमान को अर्पित किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसाद के रूप में इसका वितरण किया जाएगा। वहीं, हनुमान भक्तों का कहना है कि अभी तक उन्होंने डिब्बों में आने वाले लड्डू देखे थे। लेकिन, वह पहली बार इतना बड़ा लड्डू देख रहे है, जिसका वजन एक टन है।