1 lakh kanwaris took out the kanwar yatra as messengers of nature

Kanwar Yatra 2023: सावन के दूसरे सोमवार में कांवड़ियों ने निकाली अनोखी कांवड़ यात्रा, लगभग 1 लाख कांवड़िये हुए शामिल

1 lakh kanwaris took out the kanwar yatra as messengers of nature सावन के दूसरे सोमवार में कांवड़ियों ने निकाली अनोखी कांवड़ यात्रा

Edited By :   Modified Date:  July 17, 2023 / 12:59 PM IST, Published Date : July 17, 2023/12:59 pm IST

1 lakh kanwaris took out the kanwar yatra as messengers of nature जबलपुर। कावड़ यात्रा तो आपने कई देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कावड़ यात्रा दिखाने जा रहे है, जिसमें कांवड़िए पर्यावरण बचाने और जल संरक्षण का संदेश देने निकले हैं। सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर निकाली गई मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी और लंबी इस कावंड यात्रा में प्रकृति के दूत बन कर करीब 1 लाख कावंडिय शामिल हुए।

READ MORE: मातम में बदली त्योहार की खुशियां, एक ही परिवार की तीन बेटियों की दर्दनाक मौत 

35 किलोमीटर लंबी यह यात्रा नर्मदा के तट गौरीघाट से शुरू हुई,जो जबलपुर के कई इलाको से होती हुई खमरिया इलाके में बने कैलाशधाम मटामर पहुंचेगी, जहां कावंडिये चमत्कारिक वाण लिंग नर्मदेश्वर अखिलेश्वर महादेव को मां नर्मदा का जल अर्पित करेगें। इस यात्रा की खास बात यह है कि पर्यावरण और जल संरक्षण को बचाने के लिए यात्रा में शामिल सभी कावंडिय अपने साथ नर्मदा जल के अलावा कावंड में एक पौधा भी लेकर चल रहे हैं।

READ MORE: सुर्खियों में आया 113kg वजन वाला बकरा, लाखों का ऑफर देने के बावजूद बेचने को तैयार नहीं मालिक, दिलचस्प है वजह 

1 lakh kanwaris took out the kanwar yatra as messengers of nature कांवड़िये  इन पौधों को अपने घरो के अलावा कैलाशधाम की पहाड़ी में लगाएंगे, क्योंकि जल और पौधों को एक दूसरे का पूरक माना गया है। हालांकि पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देने निकले कावंड़ियों का हौसला बढ़ाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह के साथ कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी शामिल हुए। IBC24 से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें