जबलपुरः Jabalpur news मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बरेला थाने में पूछताछ के पहुंचे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने उन्हें राजीनामा के लिए धमकाया। जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
Read More : इन राशियों के हर काम होंगे पूरे, गुरु की उल्टी चाल बदलेगी किस्मत, अचानक पैसे की होगी बारिश
Jabalpur news मिली जानकारी के अनुसार बरेला थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में विवाद हुआ था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने पिता और बेटों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुजुर्ग थाना पहुंचे थे। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि परिजनों में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है पुलिस मृतक पर राजीनामा के लिए दवाब बना रही थी, जिससे उसकी मौत हुई है।
बता दें कि बीतें दिनों राजधानी भोपाल से ऐसा ही मामला सामने आया था। 55 साल के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी। पुलिस ने बहू की शिकायत पर उन्हें ऐशबाग थाने बुलाया था। बुधवार शाम पत्नी और बेटे के साथ वे थाने पहुंचे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी से वे दहशत में थे।