Jabalpur action against infamous crook Alim Kasedi : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 10 जून यानी कल जबलपुर दौरे पर आने वाले है। लिहाज़ा सीएम शिवराज के दौरे से पहले जिला प्रशासन का बुल्डोजर जमकर गरजा,गुंडे,बदमाशो और माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत आज जबलपुर जिला प्रशासन,पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के खिलाफ जबलपुर के ठक्कर ग्राम इलाके में कार्यवाई की और काली कमाई से दूसरे की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 2 करोड़ रुपए कीमत के अलीम कसेड़ी के दो मंजिला मकान को नेस्तनाबूद कर दिया।
read more : सड़क हादसे में दिग्गज अभिनेता का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
Jabalpur action against infamous crook Alim Kasedi : दरअसल बदमाश अलीम कसेड़ी जुए सट्टे और अवैध हथियारों के काले कारोबार से जुड़ा है,जबलपुर में जुएं की दुनिया का दूसरे नंबर का बादशाह कहलाता है। अलीम कसेड़ी,यही वजह है कि उसके अड्डे पर जाकर जुआं खेलने और जुएं में जीतने वाले को अपनी सुरक्षा मुहैया करवा कर घर तक भेजने का इंतजाम भी करता था। कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के दौरान पूरे इलाके को छाबनी बना दिया गया था। मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारियों मौजूद थे। ताकि किसी भी तरह से कार्यवाई में बाधा पैदा न हो सकें।