It will rain in Madhya Pradesh for the next 6 days : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का बदलाव साफ देखा जा रहा है। पिछले 5 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मई शुरू होने वाला है लेकिन गर्मी बारिश के कारण अपना रूप दिखाना भी शुरू नहीं किया है। प्रदेश में गर्मी के मौसम में भी मानसून जैसी बारिश हो रही है। करीब करीब पूरे प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल शुक्रवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। शहर के प्रियंका नगर समेत कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे है। भोपाल से सटा सीहोर भी तरबतर हो गया। यहां ओले गिरने से बर्फ की चादर सी बिछ गई।
read more : महंगाई से मिली राहत! खूब बनाएं पकोड़े, खाद्य तेलों के दामों में आई गिरावट
It will rain in Madhya Pradesh for the next 6 days : दमोह, नौगांव, रीवा, खंडवा, धार, इंदौर, गुना, सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मंडला में भी बारिश हुई है। मौसम बदलने के साथ ही कई शहरों में दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को ओलों के साथ तेज बारिश हुई। इस कारण सड़कों पर भी पानी भर गया। दोपहर 2 बजे बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 6 मई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा।
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों, श्योपुरकला, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि चंबल संभाग, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल शहडोल, इंदौर, उज्जैन में गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।