भोपाल। Income Tax Raid in Bhopal : बुधवार से एमपी की राजधानी भोपाल में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को आयकर टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की थी जो अभी भी यानि की शुक्रवार को भी जारी है। शहर के तीन जानेमाने बिल्डर्स के घर और संस्थानों में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई की गई है। बता दें कि त्रिशूल कंस्ट्रक्शन राजेश शर्म, क्वालिटी बिल्डर्स पुनीत, कुणाल, विनोद अग्रवाल और ईशान बिल्डर्स बलविंदर और तेजिंदर पाल के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि त्रिशूल कंस्ट्रकशन कम्पनी के मालिक राजेश शर्मा के मामले में आयकर छापे में बड़ा खुलासा हुआ है। राजेश शर्मा एंड कम्पनी द्वारा राजधानी के होशंगाबाद रोड पर स्थित सहारा सिटी की 110 एकड़ जमीन खरीदी गई। राजेश शर्मा रायपुर के कारोबारी महेंद्र गोयनका के लाइजनर के रूप में भी काम कर रहा थाए और उसकी कम्पनियों में सहयोगियों के साथ मिलकर 400 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया गया है।
आयकर टीम को भारी संख्या में बेनामी रजिस्ट्रीऔर अन्य दस्तावेज भी मिले है। आयकर विभाग की 40 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रही जांच में सभी 51 ठिकानों से अफसरों को करीब 5 करोड़ रुपए का कैश मिला है। राजेश शर्मा और उसके सहयोगियों के नाम पर अब तक 25 बैंक लॉकर मिले है। इसके बाद भोपाल, इंदौर के अलावा राजेश शर्मा एंड टीम के रायपुर, जबलपुर, कटनी समेत अन्य शहरों में भी भारी इन्वेस्ट करने के खुलासे हुए है। आयकर टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है।
Face To Face MP: हर दिन नई झांकी..तरकश में कितने…
10 hours ago