Publish Date - December 30, 2024 / 10:39 AM IST,
Updated On - December 30, 2024 / 10:39 AM IST
भोपाल। Saurabh Sharma Case Update : मध्य प्रदेश में सोने की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई है। इसको लेकर भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा पर लगातार कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पहले लोकायुक्त और आईटी के बाद (ED) प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। अब इस केस से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।
बता दें कि सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त और ईडी के बाद अब आईटी की भी एंट्री हो चुकी है। सौरभ की मां को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आईटी ने सौरभ की मां से जानकारी मांगी है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि फरार सौरभ शर्मा को आज लोकायुक्त का तीसरा नोटिस जारी हो सकता है। इतना ही नहीं अगर तीसरे नोटिस के बाद भी अगर सौरभ शर्मा पेश नहीं हुआ तो अरेस्ट वारंट जारी होगा।
आपको बता दें कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ के आवास पर छापा मारा था। छापे में सौरभ और उसके करीबी चेतन के ई-7 भोपाल स्थित आवास से आठ करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी। इसके दूसरे ही दिन मेंडोरी गांव में एक प्लाट में खड़ी चेतन की कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे।
सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) द्वारा छापेमारी की गई है। उनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकद और सोना बरामद हुआ है। अब उनके खिलाफ तीसरा नोटिस जारी किया जा सकता है और गिरफ्तारी वारंट जारी होने की संभावना है।
सौरभ शर्मा पर कार्रवाई क्यों हो रही है?
सौरभ शर्मा पर कार्रवाई उनकी संपत्ति और आय से अधिक सोना और नकद राशि मिलने के कारण हो रही है। लोकायुक्त और अन्य एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और काले धन से संबंधित मामले की जांच की जा रही है।
सौरभ शर्मा के ठिकानों से क्या बरामद हुआ था?
सौरभ के ठिकानों पर छापेमारी में आठ करोड़ रुपये की संपत्ति, 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
क्या सौरभ शर्मा गिरफ्तारी से बच सकते हैं?
अगर सौरभ शर्मा तीसरे नोटिस के बाद भी पेश नहीं होते, तो उनकी गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है।
आयकर विभाग ने सौरभ की मां को क्यों नोटिस भेजा?
आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के मामले में जांच के तहत उनकी मां को नोटिस भेजा है, ताकि उनकी संपत्ति और धन के स्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।