MP Politics: इलेक्शन की जोड़-तोड़.. क्राइम से किसका गठजोड़? क्या पटवारी आक्रामकता के साथ बीजेपी के सामने चुनौती पेश कर रहे?

MP Politics: इलेक्शन की जोड़-तोड़.. क्राइम से किसका गठजोड़? क्या पटवारी आक्रामकता के साथ बीजेपी के सामने चुनौती पेश कर रहे?

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 12:26 AM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 12:30 AM IST

भोपाल: MP Politics लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल की सियासत हम खूब देख रहे हैं। ज्यादा हमने यही देखा कि ज्यादातर कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है। लेकिन अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ये क्राइटेरिया बता दिया है कि कैसे लोग बीजेपी में जाते हैं और कैसे लोग कांग्रेस जाइन कर सकते हैं। जी हां इलेक्शन की जोड़ तोड़, इसका कैसे है क्राइम से गठजोड़?

Read More: Aaj Ka Itihas : 22 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास 

MP Politics बिलकुल सही सुना आपने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लगाए हैं बीजेपी पर गंभीर आरोप कि अपराधी टाइप के लोग बीजेपी में ज्यादा मिलते हैं। साथ ही ये भी उन्होने कहा कि क्राइम करना हो तो बीजेपी में आ जाओ और जिनके ट्रैक रिकॉर्ड अपराध से जुड़े हैं। वो बीजेपी में ज्यादा मिलेंगे। दरअसल जीतू पटवारी रतलाम पहुंचे थे। राहुल गाधी 6 मार्च को बदनावर में आमसभा करेंगे। रतलाम औप सैलाना में आमसभा भी करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ही लेकर उन्होने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होनें बीजपी को जमकर घेरा।

Read More: 7 मार्च तक जमकर पैसा कमाएंगे ये तीन राशि के लोग, मंगल और शुक्र की युति से होंगे मालामाल 

यही नहीं जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि यदि कांग्रेस में आना है तो आपको कांग्रेस की आइडियोलॉजी के हिसाब से चलना होगा। अगर आप लोकतंत्र के लिए शहादत देने के लिए तैय़ार है तो आप कांग्रेस में आइए। नहीं तो आप बीजेपी में जाइए।

Read More: Mufti Salman Azhari arrested: बेल के बाद भी नहीं मिली राहत, भड़काऊ भाषण पर ​फिर गिरफ्तार हुए सलमान अजहरी

जाहिर है लोकसभा चुनाव से पहले जहां दोनों दल तैय़ारियों में जुटे हुए हैं… वहीं दूसरी ओर सियासी बयानबाजी..एक दूसरे पर कटाक्ष करना बहुत आम हो गया है…ऐसे में पीसीसी चीफ के इन गंभीर आरोप से बीजेपी तिलमिला गई है। सुनिए कैसे भाजपा की ओर से पीसीसी चीफ के आरोपों का जवाब दिया।

Read More: Zeeshan Siddiqui News: मल्लिकार्जुन के हाथ बंधे..राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे, लेकिन…, कौन हैं MLA जीशान सिद्दीकी? जो अपनी ही पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप 

अपराधों को लेकर कांग्रेस भाजपा में वार पलटवार तो जारी है। लेकिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ये आक्रामक तेवर बयां कर रहे हैं कि वो बीजेपी को वॉक ओवर नहीं देने वाले साथ ही आलाकमान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ये मैसेज भी रहे हैं कि बतौर नए पीसीसी चीफ वो चुनौतियों से लड़ने वालों में हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें