Jabalpur News: 6 करोड़ मूंग की खरीदी में गड़बड़ी के मामले पर कृषि विभाग ने मारा छापा, मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jabalpur News: 6 करोड़ मूंग की खरीदी में गड़बड़ी के मामले पर कृषि विभाग ने मारा छापा, मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Irregularity in the purchase of 6 crore moong

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 03:10 AM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 03:18 PM IST

This browser does not support the video element.

धरम गौतम, जबलपुर:

जबलपुर के मझौली के समीप स्थित सियाराम वेयरहाउस में मूंग खरीदी में पाई गई गड़बड़ी के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। करीब 6 करोड़ कीमत की मूंग के गबन मामले में कृषि विभाग की शिकायत पर पुलिस ने खरीदी करने वाली कंपनी अमरलता एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंधक घनश्याम पटेल कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक पटेल और अनाज की गुणवत्ता का सर्वे करने वाले सर्वेयर आकाश विटले के खिलाफ धारा 420 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है।

Read More:Morena News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, गोली लगने से शख्स को गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

दरअसल मझौली के रानीताल गांव के समीप स्थित सियाराम वेयर हाउस को मांग खरीदी का केंद्र बनाया गया था और मूंग की खरीदी बंद हो जाने के बावजूद भी वेयर हाउस ट्रकों में मूंग भरकर लाने ले जाने की शिकायत मिली थी जिस पर सिहोरा एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मूंग की जांच की जिसमे ऑनलाइन फीडिंग के हिसाब से 8 हजार क्विंटल कम मूंग वेयरहाउस में मिली साथ ही जो मूंग वेयरहाउस में रखी पाई गई वह भी गुणवत्ताहीन पाई गई थी।

Read More: गलती करने पर शिक्षक ने छात्र के प्राइवेट पार्ट को छड़ी से मारा, ऐसी हो गई हालत कि गिर गया बेहोश होकर

जिसके बाद कृषि विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में दोषी पाए गए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पूरे मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई अन्य लोग भी इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उन पर और भी कार्रवाी की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें