MP Transfer News
MP IPS Officer Transfer News : भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। तो वहीं कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है। इस बीच, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ IPS संजय सिंह को छिंदवाड़ा एसपी की कमान सौंपी गई है। मध्य प्रदेश कैडर के साल 2013 बैच की आईपीएस विनायक वर्मा सीबीआई डेपुटेशन पर गए। गृह विभाग में सीबीआई में पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति के आदेश के बाद रिलीव किया गया है।
MP IPS Officer Transfer News : बता दें कि विनायक वर्मा 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर भी पिछले दिनों बीएसएफ में आईजी बनाकर डेपुटेशन पर गए है। तो वहीं संजय सिंह जो 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। बता दें कि मार्च 2023 में डिंडोरी में नाबालिक बच्चों के धर्मांतरण के मामले में सरकार ने संजय सिंह को हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया था।