ग्वालियर: ipl betting racket busted TATA IPL 2022 अब अंतिम दौर की ओर अग्रसर है, आईपीएल के आखिरी दौर में सट्टेबाज जमकर सट्टा लगा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से आईपीएल सट्टेबाजों के ठिकानों का खुलासा हो रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की टीम ने आईपीएल सट्टेबाजों का खुलासा किया है।
Read More: त्रिपुरा में माणिक साहा कैबिनेट का विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
ipl betting racket busted मिली जाण्नकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच और झांसीरोड पुलिस ने सोमवार को आईपीएल सट्टेबाज के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 85 हजार रुपए नगद और 1 मोबाइल फोन जब्त किया है। साथ ही सटोरियों के पास मिला 1 करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब मिला है।
फिलहाल पुलिस की टीम ने मौके पर मिले मोबाइल और सट्टे के हिसाब किताब की जांच कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सटोरियों के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।