भोपाल। MP Latest News in Hindi : मध्यप्रदेश सरकार ने एक नियम को खत्म कर दिया है। मध्य प्रदेश में डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिर को अब सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। एमपी सरकार ने साल 1981 में पारित इस कानून को खत्म कर दिया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि एमपी सरकार कुख्यात डाकुओं की सूचना देने वाले मुखबिरों को सरकारी नौकरी देती थी। ये फैसला अर्जुन सिंह के सीएम रहते लिया गया था। जिसे अब एमपी की मोहन सरकार ने खत्म कर दिया है। प्रदेश के सभी विभागों के अधिकारियों और कमिश्नर को सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिए।