दवा इकाइयों को कम ऑर्डर मिलने से इंदौर के सेज का निर्यात 6.5 प्रतिशत घटा

दवा इकाइयों को कम ऑर्डर मिलने से इंदौर के सेज का निर्यात 6.5 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 04:40 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 जनवरी (भाषा) मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती नौ महीनों के दौरान दवा इकाइयों को मिलने वाले ऑर्डर में कमी से इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का निर्यात करीब 6.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,766.53 करोड़ रुपये रह गया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के बीच करीब 10,449 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

उन्होंने बताया कि इंदौर सेज से होने वाले निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रहती है।

अधिकारी ने बताया कि 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष