Indore's Harpreet Bajpai selected for World Tennis Championship

World Tennis Championship : इंदौर की बेटी पुर्तगाल में लहराएगी देश का ध्वज, वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हरप्रीत वाजपेयी

World Tennis Championship : इंदौर की हरप्रीत वाजपेयी का पुर्तगाल में होन वाली चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला 35+ टीम के लिए चयनित किया गया

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2024 / 11:08 AM IST
,
Published Date: June 14, 2024 11:08 am IST

इंदौर : World Tennis Championship : भारत देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यहां खेल से लेकर हर फिल्ड में आपको एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग देखने को मिल जाएंगे। कई ऐसे खिलाड़ी भी है जो विदेश में जाकर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी लिस्ट में अब मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी का भी नाम जुड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इंदौर की हरप्रीत गिल वाजपेयी को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर वर्ल्ड टीम चैम्पियनशिप महिला 35+ लिस्वन ओयरास, पुर्तगाल में होन वाली चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला 35+ टीम के लिए चयनित किया गया है। हरप्रीत वाजपेयी भारतीय महिला 35+ टीम में जगह बनाने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला टेनिस खिलाडी बन गई है।

हरप्रीत के भारतीय महिला 35+ टीम में चयनित होने पर भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, बी.एस. छाबड़ा, अर्जुन धूपर एवं समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Bhopal News: शिकारा का लुत्फ उठा पाएंगे राजधानीवासी, कश्मीर की डल झील की तर्ज पर चलेंगे शिकारे, आज से शुरू होगा संचालन 

भारतीय महिला टीम के इन खिलाडियों का हुआ चयन

World Tennis Championship :  1. निकुंज कमल (कप्तान)

2. तलसी मेहता

3. सॉगरिका फड़के

4. हरप्रीत वाजपेयी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers