Who is Lady Don Sapna Sahu? Police Announced Prize

Who is Lady Don Sapna Sahu? कौन है लेडी डॉन सपना साहू? जिसके एक इशारे हसीनाएं बन जाती हैं किसी भी की दुल्हन, पांच बार शादी कर चुकी युवती ने खोले राज

Who is Lady Don Sapna Sahu? कौन है लेडी डॉन सपना साहू? जिसके एक इशारे हसीनाएं बन जाती हैं किसी भी की दुल्हन, पांच बार शादी कर चुकी युवती ने खोले राज

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 10:48 AM IST
,
Published Date: June 20, 2024 10:48 am IST

इंदौर: Who is Lady Don Sapna Sahu? सपना साहू ये वो नाम है जिसे लोग लेडी डॉन के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि सपना के हुस्न के जाल में जो फंसा उसे निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लोगों की मानें तो एक दौर था जब इलाके में सपना के नाम की खौफ हुआ करता था, वो सीधे गोली और बंदूक से बात करती थी। लेकिन समय के साथ सपना ने भी अपना धंधा बदल लिया और हसीनाओं की गैंग बनाकर कम समय में मोटी रकम कमाने की राह पर निकल गई। हाल ही में सपना ने ऐसा कांड किया है कि अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इतना ही नहीं सपना पर पुलिस विभाग की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है।

Read More: Ambikapur News: लक्जरी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों का गांजा किया जब्त

Who is Lady Don Sapna Sahu? मिली जानकारी के अनुसार लेडी डॉन सपना ने लोहा व्यापारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। लेकिन बाद में सपना ने लोहा कारोबारी से रेप के मामले के सेटलमेंट के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। पैसे मांगे जाने पर लोहा कारोबारी ने थाने की शरण ली और केस दर्ज कराया। वहीं, अब पुलिस ने सपना पर 3 हजार रुपए का इनाम ​घोषित किया है और ताबड़तोड़ तलाश की जा रही है।

Read More: Aaj ka Petrol Diesel ka Bhav: 3.50 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपए की बढ़ोतरी, ट्रांसपोर्टर और वाहन चालकों को झटका

मामले की जांच के बाद ये बात सामने आई कि सपना साहू ने लोहा कारोबारी को फंसाने के लिए मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली एक महिला का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने जब उस महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह पैसों के लिए शादी करती है और पांच बार दुल्हन बन चुकी है। सपना साहू के कहने पर ही वह लोहा कारोबारी से अपनी नजदीकियां बढ़ाई थीं।

Read More: शुक्र गोचर से बदल गए इन रा​शि वालों की तकदीर, आज से कारोबार में शुरू होगी तरक्की, कई साल बाद होगी बिछड़ी प्रेमिका से मुलाकात

बताया जाता है कि लेडी डॉन सपना पहले बंदूक की नोक पर बात करती थी, लेकिन समय के साथ उसने धंधा बदल लिया। सपना ने अब खूबसूरत युवतियों की गैंग बना ली थी, जो उसके एक इशारे पर किसी भी की भी दुल्हन बन जाती थी। कहा जाता है कि सपना के टारगेट में अमीर और रइसजादे होते थे, जिन्हें वो हसीनाओं के जरिए अपने जाल में फंसाते थे और इसके बाद शुरू होता था असली खेल।

Read More: Delhi Mumbai Expressway Accident: एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, घटना का वीडियो आया सामने, हादसे में एक की मौत, 5 घायल

लेडी डॉन भवानी नगर निवासी भगवानदास साहू की बेटी है। यह कथित रूप से तीन-तीन शादियां कर चुकी है। यह कभी राधे मां के रूप में भी रहा करती है। कई नामी लोग इसके भक्त थे। राधे मां की तरह लंबा टीका लगाती थी। भगवा वस्त्र पहली यह लेडी डॉन राधे मां की तरह ही त्रिशूल रखती थीं। यह करीब आठ साल से अपहरण व ब्लैक​मेलिंग के धंधे में लिप्त है। कई नामी गुंडों से इसके केनक्शन हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers