कुत्ते के काटने पर 13 साल से बच्चे ने किया शर्मनाक काम, मामला जान कांप उठेगी आपकी रूह, मामला दर्ज

13 year old boy killed dog कुत्ते की चाकू मारकर हत्या का मामला, मामले में 13 साल के बच्चे पर केस दर्ज, स्वीकार किया अपराध

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 09:38 AM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 09:38 AM IST

13 year old boy killed dog: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल के नाबालिग बच्चे ने गुस्से में आकर आपना आपा खो दिया खौफनाक बारदात को अंजाम दिया। बता दें बच्चे ने कुत्ते की चाकू मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बच्चे ने अपना जुर्म भई कुबुल कर लिया है।

13 year old boy killed dog: बता दें बीती शाम कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था। इसी बात से नाराज बच्चे ने बेजुवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद जब बच्चे से पूछताछ की गई तो बच्चे ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि कुत्ते तके काटने पर उसे गुस्सा आ गया था जिसके चलते उसने कुत्ते की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- हर आदिवासी के घर पहुंचेगी कांग्रेस, जानेगी उनकी परेशानी, शुरू होने जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा

ये भी पढ़ें- इस सावन बन रहे ये 2 राजयोग, नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा लाभ, पटरी पर आएगी लव लाइफ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें