Sarkari Aspataal me Cobra Dance: इंदौर। देशभर में 9 अगस्त को धूमधाम से नाग पंचमी का पर्व मनाया गया। नाग पंचमी नागों या नाग देवता की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन नाग देवता का सम्मान करने के लिए विभिन्न अनुष्ठान किए जाते हैं। इस दिन शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही, तो कहीं लोगों ने नाग राज के दिखने पर उनकी पूजा की और दूध भी चढ़ाया। वहीं, नाग पंचमी के दिन एक अस्पताल में कोबरा डांस कराया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक महिला सांप को पकड़ी हुई हैं और उसे डांस करा रही है। वहीं, मौजूद लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं। ये मामला देपालपुर के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां कोबरा डांस कराया गया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल ने सरकारी अस्पताल में कराए गए कोबरा डांस की शिकायत की।
शिकायत में कहा गया कि हमे एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें देपालपुर के सरकारी अस्पताल में नाग पंचमी पर कोबरा का प्रदर्शन किया गया। देपालपुर के सरकारी अस्पताल के अंदर नाग पंचमी पर सांप प्रदर्शन किया गया इस दौरान ना सेफ्टी का ध्यान रखा गया और ना मरीजों के डर को देखा गया। सरकारी कर्मचारी लगभग आधे घंटे तक इसी तरह सांपों का प्रदर्शन का आनंद लेते रहे, जबकि सांपों का इस तरह से प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है।
पीपुल्स फॉर एनिमल ने शिकायत में कहा कि यह वाइल्डलाइफ एक्ट के खिलाफ है। सर्प वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत संरक्षित जीव है, जहां कल वन विभाग द्वारा हजारो सांपो का जीवन बचाया गया। वहीं, ऐसा किया जाना गैरकानूनी है। कृपया उक्त व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करिये।
इंदौर : नाग पंचमी के दिन सरकारी अस्पताल में कराया गया कोबरा डांस
देपालपुर के सरकारी अस्पताल में कराया गया कोबरा डांस
कोबरा डांस का वीडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सरकारी अस्पताल में कराए गए कोबरा डांस की हुई शिकायत
पीपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई मामले में शिकायत… pic.twitter.com/1OiE84cqUa — IBC24 News (@IBC24News) August 10, 2024