इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अर्बन 20 सम्मेलन का शुभारंभ आज होने जा रहा है। बता दें कि इंदौर में पहली बार यु 20 की बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में 30 शहरों के महापौर विकास पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही महापौर, आयुक्त सहित 200 से अधिक अतिथि भी शामिल होंगे। ये बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
दरअसल, जी 20 के कई शिखर सम्मेलन देश में हो रहे है। अर्बन 20 में दुनिया भर के मेयर देश में आएगे। जी 20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी। इसी क्रम में इंदौर शहर में 18 मई को यू 20 (अर्बन 20) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में खासतौर पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। यू 20 सम्मेलन का सार अहमदाबाद के जी20 सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि यू 20 इवेंट जीरो वेस्ट इवेन्ट रहेगा। इसके साथ ही अतिथियों के स्वागत कीट में रियूज से निर्मित सामग्री शामिल की गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें