Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: Punished the son in Indore शहर में एक युवक को 7 सालो तक बेड़ियों में बांध कर रखने का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है की इस युवक को इसकी माँ के द्वारा ही बेड़ियों में बांधा गया था। जब युवक को रेस्क्यू करने के लिए एनजीओ की टीम पहुंची तो युवक की माँ ने जमकर हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस की मदद से युवक का रेस्क्यू किया गया। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, जिसका इलाज मेन्टल हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
Punished the son in Indore पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की मस्जिद के पास का है। जैद अली नामक एक युवक को बेड़ियों से बांध कर रखा गया गया था। गर्मी हो या बारिश हर मौसम में युवक यहाँ पर ठेले के पास बेड़ियों से बंधा हुआ रहता था। 7 सालो में जंजीरो में मानसिक रूप से बीमार युवक पर नज़र तो कई लोगो की गई लेकिन उसे इस बंधन से किसी ने आज़ाद नहीं करवाया गया। चौकाने वाली बात तो यह है की जैद को उसकी माँ मुमताज ने ही बांध कर रखा था। माँ भीख मांगकर गुजरा करती है और बेटे पर जादू टोने की बात कहती थी। ज़ैद के रिश्तेदारों को भी यह पता था की उसे बांधकर रखा गया है लेकिन उसके बावजूद उसे किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की गई। जैद की माँ ने 2 साल तक युवक को कर्बला में भी रखा था ताकि उसका भुत उतारा जा सके।
Punished the son in Indore इस बात की जानकारी इंदौर मे एक एनजीओ संस्था प्रवेश को लगी और संस्था इंदौर में भिक्षावृति को लेकर अभियान चला रही है। संस्था के लोग जब युवक का रेस्क्यू करने पहुंचे तो माँ ने खूब हंगामा किया, इस दौरान भीड़ भी जमा हो गयी। मामला संवेदनशील इलाके का होने के चलते पुलिस को सुचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक जैद का रेस्क्यू किया गया। युवक बेड़ियों में बंधा हुआ था जिसके बाद छेनी हथोड़े की मदद से बेड़ियों को तोडा गया। संस्था की संचालक रुपाली जैन ने बताया की कुछ लोगो के द्वारा यह बोला जाता था की युवक में अल्लाह आते है। वहीं पूछताछ में सामने आया की बचपन में युवक जैद के सिर में चोट लगी थी जिसके कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। अब युवक का मेन्टल हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है
Follow us on your favorite platform: