Train Cancelled: यात्रीगण कृपा ध्यान दें… रेलवे ने एक साथ रद्द किए 24 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा में जाने से पहले चेक करें लिस्ट

Train Cancelled: यात्रीगण कृपा ध्यान दें... रेलवे ने एक साथ रद्द किए 24 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा में जाने से पहले चेक करें लिस्ट

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 09:15 AM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 09:15 AM IST

इंदौर। Train Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे ने 24 ट्रेने रद्द कर दी है। कटनी लाइन पर 12 से 19 जून तक रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है क्योंकि अभी तीसरी और चौथी रेलवे लाइन तैयार करने का काम बाकी है। 8 दिनों के इस ब्लॉक से गोंदिया तक के यात्री परेशानी में घिर गए हैं। वहीं 13 से 20 जून तक बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

More: Modi Cabinet Minister: पीएम मोदी की नई कैबिनेट का हिस्सा बने ये 6 पूर्व मुख्यमंत्री, राजनीतिक परिवारों से है संबंध 

Train Cancelled: बताया गया कि बिलासपुर से काटनी तक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी । जिसमें 12 से 19 जून तक नर्मदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी,तो वहीं 13 से 20 जून तक बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। बता दें कि यह ट्रेन इंदौर से बिलासपुर तक रोज चलती है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

13 से 20 जून तक चंदिया रोड से ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रद्द।

12 जून से 19 जून तक कटनी से ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर रद्द।

13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द ।

12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द।

12 जून से 19 जून तक रींवा से 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 जून से 20 जून तक बिलासपुर से 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 जून से 19 जून तक इंदौर से 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 जून से 20 जून तक भोपाल से 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 जून से 20 जून तक जबलपुर से 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 जून से 21 जून तक अम्बिकापुर से 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 जून से 20 जून तक नागपुर से 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13 जून से 21 जून 2024 तक शहडोल से 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 एव 17 जून को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14 एवं 18 जून को रायपुर स्टेशन से 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 एवं 19 जून को सांतरागाछी से 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13 एवं 20 जून को जबलपुर से 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16 जून को दुर्ग से 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17 जून को अजमेर से 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp