Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत...40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर |

Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत…40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर

Tomato Rates Today: ग्राहकों को मिली राहत...40 दिनों बाद सस्ते हुए टमाटर के दाम, अब इतने रुपए में मिलेंगे 1 किलो टमाटर

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2024 / 01:47 PM IST, Published Date : July 28, 2024/1:47 pm IST

इंदौर। Tomato Rates Today:  देश भर में टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। जिसने बढ़ती  महंगाई में रसोई का बजट बिगाड़ दिया। वहीं खुदरा बाजार में इसके दाम 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकार की कोशिशों के चलते लोगों की पहुंच से बाहर हुआ टमाटर एक बार फिर से रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है। दरअसल, शहर में 40 दिनों के बाद टमाटर के भाव लुढ़के हैं। ऐसे में  डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है।

Read More: Ishpreet Kaur Bikaner: लिव इन पार्टनर के घर पर फंदे से लटकती मिली फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर, कई दिनों से थीं लापता

Tomato Rates Today:  बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। हालांकि, अगले महीने कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि स्थानीय खेतों से टमाटर जल्द आने शुरू होंगे। उसके काम कीमतों में गिरावट आएगी, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी।