Indore News: इस बार नए साल का जश्न होगा फीका, तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई

Indore News: इस बार नए साल का जश्न होगा फीका, तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 04:21 PM IST

 Indore News:  इंदौर में 31 दिसंबर की रात को मनाए जाने वाला नए साल के जश्न पर सख्ती दिखाई देगी। रात को 10 बजे तक ही तेज आवाज़ में म्यूजिक बजाए जाने के नियमों का फिलहाल सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस नियम को 31 दिसंबर के दिन भी सख्ती से लागू किया जायेगा, जिससे बाद देर रात तक मनाए जाने वाले जश्न पर कानून का पहरा रहेगा। दरअसल, इंदौर में नए साल के जश्न की तैयारियां कई जगहों पर की जा रही है जहां पर कई लाइव म्यूजिक के साथ डीजे भी बजाया जायेगा। नए साल के जश्न पर प्रदेश सरकार का नियम भारी पड़ रहा है।

Read More: Jitu Patwari Statement: राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर PCC चीफ जीतू पटवारी का बयान, कहा-यह यात्रा तानाशाही के खिलाफ निकाली जा रही

लगातार की जा रही पेट्रोलिंग

Indore News: वहीं नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अधिकारियों का साफ़ कहना है कि उन्हें अभी तक किसी प्रकार के निर्देश नहीं मिले हैं। इसलिए रात 10 बजे बाद किसी प्रकार से तेज आवाज़ में डीजे और म्यूजिक नहीं बजाया जा सकेगा। इसके लिए पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन भी किया जा रहा है जो कि लगातार पेट्रोलिंग कर ऐसे स्थानों पर नज़र रखेगी जहां पर तेज आवाज़ में म्यूजिक बजाया जा रहा है। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की खास नज़र रहने वाली है। पुलिस के दवरा अलग अलग चौराहो पर चेकिंग पॉइंट लगाए जायेंगे और यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp