No water supply in Indore today

शहरवासियों को गर्मी का डबल डोज, आज इन इलाकों में नहीं होगी पानी का सप्लाई, जानें वजह

No water supply in Indore today पिपलियाहाना क्षेत्र में नर्मदा लाइन फूटी लाइन फूटने से 7 टंकियां आज भरी नहीं जाएंगी

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2023 / 09:48 AM IST
,
Published Date: June 14, 2023 9:48 am IST

No water supply in Indore today: इंदौर। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। कभी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में इंदौर वासियों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। दरअसल पिपलियाहाना क्षेत्र में नर्मदा पाइपलाइन फूटने के कारण आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

No water supply in Indore today: लाइन फूटने की वजह से 7 टंकियों में आज पानी नहीं आएगा। जिससे 3 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसमें रेडियो कॉलोनी, कृषि नगर और स्कीम नंबर 140 के रहवासियों को पानी की किल्लत होगी। बता दें नर्मदा पाइपलाइन फूटने से ठीक करने का काम जारी है। जल्द ही ठीक कर दौबारा पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- चुनावी मोड में भाजपा, दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक, सीएम शिवराज सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- एक साथ बन रहे 3 राजयोग,आज के दिन ऐसा करने से मिलेगा लाभ, मिट जाएंगे सारे दुख दर्द

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers