Indore red light violation : इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के बेतरतीब यातायात को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने यातायात सिग्नल पर लाल बत्ती का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Indore red light violation : उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि लाल बत्ती का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दिए जाएं।
हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है कि किसी वाहन चालक का लाइसेंस कितनी बार लाल बत्ती तोड़ने पर रद्द किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग एक अप्रैल से लेकर अब तक ऐसे 2,750 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर चुका है जिन्होंने यातायात सिग्नल पर पहली बार लाल बत्ती का उल्लंघन किया था।