The danger of dengue is increasing in the city इंदौर: इंदौर शहर में मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते बीमारिया भी बढ़ रही है। डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के मरीज इन दिनों काफी मिल रहे हैं। डेंगू के एक बार फिर चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं।अब तक शहर में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 42 मरीज मिले हैं,जिसमें 28 पुरुष,14 महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हालांकि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ और वर्तमान में 21 डेंगू के एक्टिव केस बने हुए है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
वही मलेरिया के पांच मरीज अब तक मिल चुके है,जबकि स्वाइन फ्लू से एक मौत के मामले के बाद से राहत बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया विंग जिन-जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं,वहां और आसपास छिड़काव लार रहा है। शहर में 14 टीमें नगर निगम के साथ मिलकर काम कर रही हैं,नगर निगम द्वारा फागिंग की जा रही है,वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिडक़ाव किया जा रहा है। लोगों से अपील की है कि वे घर परिसर,वॉश बेसिन,सिंक, छत या किसी भी स्थान पर पानी नहीं जमा होने दें,जिन क्षेत्रों में लार्वा निकल रहा है।
MP High Court: तय समय पर पूरी नहीं हुई जांच,…
3 hours ago