Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: February 27, 2024 / 09:07 AM IST, Published Date : February 27, 2024/9:07 am ISTइंदौर। Patwari Bharti: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती को रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सोमवार रात को जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला। पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारी उम्मीदवारों ने कैंडल मार्च निकाला है।
Patwari Bharti: वहीं इस कैंडल मार्च के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार और प्रशासन को मांगे पूरी नहीं होने पर भोपाल में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। जिसमें कल यानी 28 फरवरी को 13 लाख अभ्यर्थियों प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पटवरी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसमें वे कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।