Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: June 14, 2024 / 08:29 AM IST, Published Date : June 14, 2024/8:29 am ISTइंदौर। Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों की वजह से इन दिनों सभी दिशाओं में चलने वाली ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस हैं। किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट उपलब्ध नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के स्टेशनों से पटना, गया, सियालदाह आदि जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने से यात्रियों की राह आसान होगी।
Summer Special Trains: बताया गया कि दिल्ली की ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने के चलते फैसला लिया गया है। सप्ताह में तीन दिन शनिवार, सोमवार और बुधवार को इंदौर से यात्री सफर करेंगे, जिसके लिए ट्रेन दोपहर तीन बजे इंदौर से रवाना होगी। वहीं इंदौर से निजामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेने केवल एक जुलाई तक संचालित होगी।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago