Student Missing From NIT Trichy: NIT त्रिची से लापता हुई इंदौर की बेटी, गायब होने से पहले लिखा 4 पन्नों का लेटर, बताई ये बड़ी वजह |

Student Missing From NIT Trichy: NIT त्रिची से लापता हुई इंदौर की बेटी, गायब होने से पहले लिखा 4 पन्नों का लेटर, बताई ये बड़ी वजह

Student Missing From NIT Trichy: NIT त्रिची से लापता हुई इंदौर की बेटी, गायब होने से पहले लिखा 4 पन्नों का लेटर, बताई ये बड़ी वजह

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date:  September 29, 2024 / 06:46 PM IST, Published Date : September 29, 2024/6:46 pm IST

इंदौर।Student Missing From NIT Trichy: पोस्ट ग्रेजुएशन करने इंदौर से अपने सपनों के कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिची तमिलनाडु गई। इंदौर की बेटी पिछले 15 दिनों से लापता है। जाने से पहले वह 4 पन्नों का एक लेटर भी छोड़कर गई है, जिसमें उसने अपनी सभी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की है। उसकी लिखी बातों से पता चलता है कि क्लास रिप्रेजेंटेटिव बनने के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे वह इस कदर परेशान हुई कि, कॉलेज सहित सब कुछ छोड़कर खाली हाथ चली गई। उसकी तलाश में उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर है। अब आखरी उम्मीद के तहत उन्होंने कल इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम डॉ मोहन यादव को ज्ञापन दिया है।

Read More: Kumbh Mela Special Train : कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 900 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनें 

दरअसल, इंदौर की बेटी ओजस्विनी गुप्ता ने इंदौर से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में बाद इंदौर की ही आईटी कंपनी इंफोबीन में जॉब स्टार्ट कर दी थी। लेकिन वह अपने सपनों के कॉलेज एनआईटी त्रिचि से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती थी। लिहाजा कड़ी मेहनत कर उसने एग्जाम दिया और देश भर में 72वि रैंक लाकर एनआईटी त्रिचि में एडमिशन ले लिया। यहां उसकी काबिलियत को देखकर उसे क्लास रिप्रेजेंटेटिव बना दिया गया, लेकिन यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी।

Read More: Kahawa Se Aweli Sheetali Maiya Song : यूट्यूब पर वायरल हुआ खुशबू तिवारी केटी और काजल त्रिपाठी का ‘कहवां से आवेली शीतली मइया’, अब तक मिले इतने यूव्ज

Student Missing From NIT Trichy: सीसीटीवी फुटेज में 15 सितंबर को वह कॉलेज कैंपस में साइकिल खड़ी कर कॉलेज से बाहर निकलती हुई नजर आ रही है। उन्हें सप्ताह में सिर्फ रविवार को ही कैंपस से बाहर निकले की अनुमति होती है। उसके वापस नहीं लौटने के बाद जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो 4 पन्नों का बेहद मार्मिक लेटर मिला, उसके लापता हो ने के बाद 16 सितंबर को उसकी गुमशुदगी त्रिचि के थुवक्कुडी थाने में दर्ज करवा दी गई। त्रिचि पुलिस ने ओजस्विनी की तलाश के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया, लेकिन अब तक टीम उसे तलाश नहीं कर सकी। पिता ने तमिलनाडु पुलिस पर गंभीरता से उसकी तलाश नहीं करने आरोप लगाया है। ऐसे में इंदौर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव से परिजनों ने मुलाकात कर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। सीएम यादव ने जल्द बेटी की तलाश करवाने और सरकार द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो